कंपनियां

AI अलायंस ने 7 भारतीय सदस्यों को शामिल किया

इन कंपनियों में आईआईटी बंबई भी शामिल है जो अलायंस के संस्थापक सदस्यों में से एक है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 18, 2024 | 10:14 PM IST

ओपन सोर्स एआई का समर्थन करने के लिए मेटा और आईबीएम जैसी कंपनियों की अगुआई वाले वैश्विक कंसोर्टियम ‘एआई अलायंस’ ने आज भारत से सात नए सदस्यों को जोड़ा। इनमें इन्फोसिस, एआई4भारत (आईआईटी मद्रास), आईआईटी जोधपुर, किसानएआई, पीपुल+एआई, सर्वम एआई और वाधवानी एआई शामिल हैं। इन कंपनियों में आईआईटी बंबई भी शामिल है जो अलायंस के संस्थापक सदस्यों में से एक है।

साल 2023 में स्थापित इस समूह का उद्देश्य दुनिया भर में मुक्त, सुरक्षित और जिम्मेदार आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) कार्यप्रणाली को बढ़ावा देना है। इसके 57 संस्थापक सदस्यों में एएमडी, इंटेल, ओरेकल और सोनी जैसी स्थापित कंपनियों से लेकर सेरेब्रास और स्टेबिलिटी एआई जैसी स्टार्टअप तक कई तरह की कंपनियां शामिल हैं।

इसके अलावा यूरोपियन काउंसिल फॉर न्यूक्लियर रिसर्च (सीईआरएन) और नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) जैसे सार्वजनिक संस्थानों के साथ-साथ एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका के विश्वविद्यालय भी इस पहल का हिस्सा हैं। इस कंसोर्टियम का उद्देश्य एआई क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं को शुरू करना है जिनमें ओपन फाउंडेशन मॉडलों का विकास, मुक्त बेंचमार्क और मानकों का प्रावधान तथा जिम्मेदार एआई प्रणाली के विकास की वकालत शामिल है।

First Published : September 18, 2024 | 10:14 PM IST