कंपनियां

Air India Plane Crash: अहमदाबाद हादसे के बाद हवाई टिकटों के दाम 5 गुना तक बढ़े, यात्रियों में डर का माहौल

Air India plane crash: टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल की चेयरपर्सन ज्योति मायाल ने बताया कि हादसे के बाद करीब 41 फीसदी टिकट कैंसिल कर दिए गए हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 22, 2025 | 9:45 AM IST

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में हाल ही में हुए विमान हादसे के बाद एयर टिकट की कीमतों में तेज़ी से उछाल देखा गया है। ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़े लोग इसे ‘प्राइस गौजिंग’ यानी ज़रूरत से ज़्यादा दाम वसूलने जैसा मामला बता रहे हैं।

टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल की चेयरपर्सन ज्योति मायाल ने बताया कि हादसे के बाद करीब 41 फीसदी टिकट कैंसिल कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद लोग डरे हुए हैं और हवाई यात्रा से परहेज़ कर रहे हैं।

एक ट्रैवल एजेंट के मुताबिक, जो टिकट हादसे से पहले करीब 6,000 रुपये में मिल रहा था, अब उसी रूट का किराया बढ़कर लगभग 34,000 रुपये हो गया है।

मायाल ने बताया कि हादसे के बाद टिकट कैंसिल करने वालों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। इस तरह के हालात में एयरलाइंस की ओर से दाम बढ़ाना यात्रियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है।

एक इंटरव्यू में ANI से बात करते हुए एक महिला अधिकारी ने कहा कि वह किसी एयरलाइन का नाम नहीं लेना चाहतीं, लेकिन कुछ एयरलाइनों ने टिकट की कीमतें बढ़ा दी हैं। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि कई उड़ानें रद्द होने के कारण जो फ्लाइट्स चल रही हैं, वे फुल हो रही हैं, जिससे टिकट के दाम में तेजी आई है।

उनके पास मौजूद जानकारी के अनुसार करीब 41 फीसदी टिकट बुकिंग्स कैंसिल हुई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा ट्रेंड हाल ही में जम्मू-कश्मीर के मामलों में भी देखा गया था।

एविएशन इंडस्ट्री से जुड़ी एक वरिष्ठ अधिकारी ने एएनआई से बातचीत में कहा कि कई लोग पूछ रहे हैं कि क्या अब एग्जिट रो सीट्स की कीमतें बढ़ा दी गई हैं। इस पर उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं है जिससे यह साबित होता हो कि इन सीट्स का किराया बढ़ाया गया है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल अधिकतर यात्री एग्जिट रो सीट्स की मांग कर रहे हैं, लेकिन इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की कोई पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि हाल के दिनों में ट्रैवल एजेंट्स को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा, “जब भी कोई नकारात्मक स्थिति बनती है, सबसे पहले इसका असर ट्रैवल ट्रेड पर ही पड़ता है।”

दिल्ली स्थित ट्रैवल कंपनी ‘ट्रैवल कैनवस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के मालिक रूपक पुन्यानी ने कहा कि हाल की वैश्विक स्थिति, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव और अहमदाबाद हादसे का यात्रा उद्योग पर गंभीर असर पड़ा है। उन्होंने बताया कि खासतौर पर कॉरपोरेट सेक्टर से बुकिंग रद्द करने के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं।

दिल्ली स्थित सुशांत ट्रैवल्स के ट्रैवल एजेंट सौरभ तिवारी ने बताया कि हाल के दिनों में बोइंग विमान को लेकर यात्रियों में डर बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि अब ज़्यादातर लोग कोशिश कर रहे हैं कि बोइंग विमानों में सफर न करें। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर यह नहीं कहा कि इसी वजह से हवाई किराए में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन उन्होंने यह ज़रूर बताया कि कई जगहों के लिए अब डायरेक्ट फ्लाइट्स उपलब्ध नहीं हैं।

इसके चलते यात्रियों को अब कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी पड़ रही है, जिससे किराया बढ़ गया है। सौरभ तिवारी ने कहा कि उनके पास बड़ी संख्या में फ्लाइट टिकट कैंसिल कराने के अनुरोध आ रहे हैं। लोग डरे हुए हैं और कुछ यात्री तो हवाई सफर छोड़कर ट्रेन से जाने का विकल्प चुन रहे हैं, जिससे उन्हें काफी असुविधा और नुकसान हो रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि कैंसिलेशन की वजह से टिकट के दामों में तेज़ी आई है। उदाहरण के तौर पर, दिल्ली से ढाका की फ्लाइट का किराया पहले जहां ₹7,000 से ₹9,000 के बीच होता था, अब वही टिकट ₹30,000 से ₹34,000 तक पहुंच गया है।

सौरभ के मुताबिक, अहमदाबाद में हाल ही में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के बाद कई फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं और इसी वजह से एयरलाइंस कंपनियों ने किराया बढ़ा दिया है।

First Published : June 22, 2025 | 9:45 AM IST