विमान ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी होने का बाद सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने किराए में 300 रुपये से लेकर 550 रुपये तक की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।
कंपनी की नई किराया दर मंगलवार से लागू हो जाएंगी। एयर इंडिया ने यह फैसला आज विमान ईंधन की कीमत में 18 फीसदी का इजाफा होने के बाद लिया है। एयर इंडिया के अधिकारियों के मुताबिक कंपनी ने 750 किलोमीटर की दूरी वाली उड़ानों के टिकटों में 300 रुपये और उससे ज्यादा दूरी वाली उड़ानों पर 550 रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया है।
अधिकारियों के अनुसार ये दरें 3 जून से लागू हो जाएंगी। अधिकारियों ने बताया कि हालिया बढ़ोतरी से कम दूरी वाली उड़ानों पर ईंधन अधिभार बढ़कर 2,250 रुपये और लंबी दूरी की उड़ानों पर इंधन अधिभार 2,350 रुपये से बढ़कर 2,900 रुपये हो गया है।
पिछले महीने ईंधन की कीमतें बढ़ने के बाद लगभग सभी विमानन कंपनियों ने किराए में बढ़ोतरी की थी। तब सभी कंपनियों ने कम दूरी वाली उडानों के किराए में 150 रुपये और लंबी दूरी वाली उड़ानों के किराये में 300 रुपये बढ़ाए थे। लेकिन तब एयर इंडिया ने अपने किरायों में बढ़ोतरी नहीं की थी।
जल्द ही बाकी विमानन कंपनियां भी किरायों में बढ़ोतरी कर सकती हैं। मुंबई में विमान ईंधन की कीमत प्रति किलो लीटर 60,468.28 रुपये से बढ़कर 71,759.06 रुपये हो गई है। जबकि दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत लगभग 11,000 रुपये प्रति किलो लीटर की वृद्धि के बाद अब 69,227.08 रुपये हो गई है।
जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने बताया कि अभी हम विमान ईंधन की कीमत में हुई बढ़ोतरी का अध्ययन कर रहे हैं। जल्द ही हम भी ईंधन अधिभार बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा किंगफिशर, इंडिगो, स्पाइसजेट भी किराया बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं।