कंपनियां

Air India ने चालक दल के 10 सदस्यों को निलंबित किया

अगले महीने विस्तारा का विलय किए जाने के पहले एयर इंडिया चालक दल के सदस्यों के लिए संशोधित नीति लेकर आई है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 29, 2024 | 6:17 AM IST

एयर इंडिया ने अपनी संशोधित नीति का विरोध करने के लिए अन्य सदस्यों को उकसाने के आरोप में सोमवार को चालक दल के 10 सदस्यों को निलंबित कर दिया। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

अगले महीने विस्तारा का विलय किए जाने के पहले एयर इंडिया चालक दल के सदस्यों के लिए संशोधित नीति लेकर आई है। एक दिसंबर से प्रभावी होने वाली इस नीति में उड़ानों के बीच के खाली समय के दौरान कमरे साझा करने का प्रावधान किया गया है।

ऑल इंडिया केबिन क्रू एसोसिएशन ने कमरे साझा करने की जरूरत का विरोध करते हुए इसे ‘अवैध, कानूनन गलत और कई मोर्चों पर शुरू से ही अमान्य’ करार दिया है। इसने इस मामले में श्रम मंत्रालय के हस्तक्षेप की भी मांग की है। इस विरोध पर टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने चालक दल के कुछ सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की है।

Also read: अच्छा प्रदर्शन कर रही अर्थव्यवस्था, नकारात्मक के मुकाबले सकारात्मक बातें अधिक: दास 

घटनाक्रम से परिचित एक सूत्र ने बताया कि नीति का विरोध करने के लिए दूसरों को उकसाने के आरोप में चालक दल के 10 सदस्यों को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि, इस मुद्दे पर एयर इंडिया ने कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

 

 

First Published : October 29, 2024 | 6:17 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)