कंपनियां

अजय सिंह स्पाइसजेट में लगाएंगे 294 करोड़ रुपये

इसके बाद विमानन कंपनी में प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी बढ़कर 33 प्रतिशत से अधिक हो जाएगी।

Published by
भाषा   
Last Updated- March 17, 2025 | 10:24 PM IST

स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि उसके संस्थापक अजय सिंह वारंट को इक्विटी शेयरों में बदलकर प्रवर्तक समूह इकाई के जरिये विमानन कंपनी में 294 करोड़ रुपये निवेश करेंगे। इसके बाद विमानन कंपनी में प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी बढ़कर 33 प्रतिशत से अधिक हो जाएगी।

सिंह विमानन कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भी हैं। वह प्रवर्तक समूह की कंपनी स्पाइस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के जरिये धन डालेंगे। स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि सिंह 13,14,08,514 वारंट को समान संख्या में इक्विटी शेयरों (13.14 करोड़ इक्विटी शेयर) में बदलकर कंपनी में 294.09 करोड़ रुपये डालेंगे।

First Published : March 17, 2025 | 10:21 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)