कंपनियां

बैजूस नहीं बनना चाहते: आकाश

एनसीएलएटी ने एनसीएलटी के आदेश को रद्द नहीं किया; आकाश को तीन सप्ताह में आवेदन देकर निर्णय प्राप्त करने का निर्देश

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 06, 2024 | 10:51 PM IST

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय अधिकरण (एनसीएलटी) से शुक्रवार को कहा कि यह बैजूस की राह पर नहीं जाना चाहता है इसलिए उसे अपने आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन (एओए) में संशोधन करना होगा ताकि इक्विटी बेचकर फंड जुटाया जा सके।

हालांकि एनसीएलएटी ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) के आदेश को रद्द नहीं किया है जिसने आकाश को अपने एओए में संशोधन करने से रोक दिया था और इस मामले को निर्णय के लिए एनसीएलटी में भेज दिया था।

अपीलीय अधिकरण ने आकाश को एनसीएलटी के सामने राहत के लिए आवेदन देने के लिए कहा है और यह भी कहा है कि आवेदन दिए जाने के तीन हफ्ते के भीतर एनसीएलटी इस मामले पर फैसला करे।

First Published : December 6, 2024 | 10:51 PM IST