इटली का ब्रांड अल्फा रोमियो अगले साल भारतीय सड़कों पर धूम मचाने जा रहा है। इस ब्रांड की प्रमुख कंपनी फिएट स्थानीय बाजार में अपने ब्रांड को लांच करने की तैयारी में है।
फेरारी, मासेरती और लैंसिया जैसे रेस कार ब्रांडों की भी मालिक फिएट गु्रप ऑटोमोबाइल्स कंपनी कंपनी की स्थानीय छवि में बदलाव लाने में दिलचस्पी दिखा रही है। ग्रैंडे, पुंटो और लिनिया जैसे मॉडलों को लांच कर फिएट भारत में अपनी पैठ बढ़ाना चाहती है। फिलहाल कंपनी केवल पालियो मॉडल की ही बिक्री करती है।
फिएट इंडिया के मुख्य कार्यकारी राजीव कपूर ने बताया, ‘हम भारत में फिएट ब्रांड की छवि में बदलाव चाहते हैं। हम चाहेंगे कि इस ब्रांड की एक स्टाइलिश ब्रांड के रूप में छवि बने। हम अल्फा रोमियो को 2009 में लांच करने की योजना बना रहे हैं।’ कंपनी ने हाल ही में फिएट 500 मॉडल को लांच किया है जिसकी कीमत तकरीबन 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी को इस आयातित मॉडल की तकरीबन 100 गाड़ियों की बिक्री अगले साल में होने का भरोसा है।
कंपनी विदेशों में अपने शोरूम की तर्ज पर पूरे भारत में अपने शोरूम में कुछ बदलाव भी कर रही है। संयुक्त उपक्रम निर्माण के अलावा फिएट ने टाटा मोटर्स के साथ एक वितरण समझौता भी किया है। इस समझौते के तहत टाटा मोटर्स के शोरूम के जरिये कंपनी अपनी कारों की बिक्री करती है।