अलमॉन्ज् ग्लोबल सिक्योरिटीज (एजीएसएल) अपने ब्रोकिंग व्यवसाय को नई इकाई अलमॉन्ज् ब्रोकिंग सर्विसेज (एबीएल) में अलग करेगी। इसे अलग से सूचीबद्ध कराया जाएगा। यह कदम स्टॉक ब्रोकिंग व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करने और आर्थिक वैल्यू बढ़ाने के लिए है। ब्रोकिंग व्यवसाय का कंपनी के राजस्व में करीब 20 फीसदी हिस्सा है।
इस बीच, कंपनी के गैर-ब्रोकिंग कारोबार का एक अन्य सूचीबद्ध इकाई एवनमोर कैपिटल ऐंड मैनेजमेंट सर्विसेज (एसीएमएस) में विलय किया जाएगा। एसीएमएस की अन्य पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों का भी इस कंपनी में विलय किया जाएगा। एजीएसएल के गैर-ब्रोकिंग व्यवसाय और विभिन्न सहायक कंपनियों को एसीएमएस में शामिल करने का उद्देश्य कॉरपोरेट ढांचे को सरल बनाना है। योजना के तहत एजीएसएल के शेयरधारकों को उनके हरेक शेयर के बदले अलमॉन्ज् ब्रोकिंग सर्विसेज का एक फुली पेड-अप शेयर मिलेगा।
इसके अलावा एजीएसएल के गैर-ब्रोकिंग व्यवसाय के एसीएमएस में विलय के लिए एसीएमएस एजीएसएल शेयरधारकों के पास मौजूद प्रत्येक 1,000 इक्विटी शेयरों के बदले 1,072 इक्विटी शेयर जारी करेगी। एजीएसएल के शेयर का पिछला बंद भाव 23.6 रुपये था जिससे इसका मूल्यांकन 406 करोड़ रुपये बैठता है।