शुरू होने वाली है Amazon Great Indian Festival sale, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल आदि पर बंपर छूट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:36 PM IST

त्योहार के सीजन में ई-कॉमर्स साइट्स ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर ले कर आई हैं। हर साल की तरह इस साल भी एमेजॉन, Great Indian Festival Sale ले कर आ रहा है जो कि 23 सितंबर से शुरू होने वाला है। इस सेल में कई प्रोडक्ट पर भारी छूट मिलेगी। इसके साथ ही कई कंपनियों के 2000 से अधिक प्रोडक्ट्स भी लांच भी होंगे। सेल में Apple, Samsung, Xiaomi, Sony आदि के मोबाइल पर भारी छूट मिलेगी। वहीं इलेक्ट्रॉनिक, घरेलू सामान, ब्यूटी प्रोडक्ट आदि पर भी छूट मिलने की संभावना है।
प्राइम मेंबर को मिलेगा फायदा
अगर आप एमेजॉन प्राइम के मेंबर हैं तो आपको और भी फायदा मिल सकता है। कंपनी ने प्राइम मेंबर को एक दिन पहले से ही सेल का लाभ देने का फैसला लिया है। प्राइम मेंबर को सामान्य ग्राहक के मुकाबले और भी कई तरह का लाभ मिल सकता है।
कई बैंकों के कार्ड पर मिलेंगे ऑफर
सेल में कई बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक और ऑफर मिल सकता है। एमेजॉन सेल शुरू होने के बाद SBI के कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। अगर आप एमेजॉन पे इस्तेमाल करते हैं तो आपको कई तरह की डिस्काउंट और छूट मिल सकती है।
इलेक्ट्रॉनिक सामान पर भारी छूट
सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक सामान पर भारी छूट मिलने की संभावना है। सेल में मोबाइल खरीदने पर आपको 40 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है। इसके साथ साथ मोबाइल एसोसिरीज पर 60 से 80 प्रतिशत की छूट मिल सकती है। सेल के दौरान कम्प्यूटर एक्सेसरीज 99 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होंगे। टीवी और फ्रिज खरीदने पर भी भारी छूट मिलेगी। अगर आप अच्छे स्पीकर के शौकीन है तो यह आपके लिए अच्छा अवसर है, सेल में सोनी, बोट, एमेजॉन एलेक्सा आदि के स्पीकर पर अच्छी छूट मिलेगी।

First Published : September 14, 2022 | 1:30 PM IST