कंपनियां

Amazon करेगा छंटनी, 18,000 लोगों की जाएगी नौकरी

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- January 05, 2023 | 9:22 AM IST

मेटा और ट्विटर जैसी बड़ी कंपनियों के बाद अब ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन (Amazon) भी बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपने 18 हजार से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बनाई है। एमेजॉन ने बुधवार को कहा कि वह “अनिश्चित अर्थव्यवस्था” की वजह से कर्मचारियों में कटौती करने की योजना बना रहा है।

इस बारे में कंपनी के सीईओ एंडी जेसी ने कहा, “नवंबर में हमने जो कटौती की है और जो जिस कटौती के बारे घोषणा कर रहे हैं, हम 18,000 से अधिक भूमिकाओं को खत्म करने की योजना बना रहे हैं।” बता दें, कंपनी ने बीते साल यानी नवंबर 2022 में 10 हजार छंटनी की घोषणा की थी।

इस बारे में कंपनी ने ट्विट करते हुए एमेजॉन के सीईओ एंडी की घोषणा को शेयर किया है-

 

मौजूदा मंदी के दौर में एमेजॉन का 18 हजार कर्मचारियों को हटाना अभी तक की सबसे बड़ी छंटनी होगी। सितंबर के अंत तक अमेजन के साथ 15 लाख से अधिक कर्मचारी जुड़े थे। इस छंटनी का अर्थ है कि नवीनतम कटौती कार्यबल के लगभग 1% होगा। एमेजॉन के पास दुनिया भर में लगभग 350,000 कॉर्पोरेट कर्मचारी हैं।

दुनिया भर की टेक कंपनियों में छंटनी का हड़कंप

वैश्विक आर्थिक मंदी की  आशंका के बीच दुनिया भर की टेक कंपनियों में हड़कंप मचा हुआ है। ट्विटर, मेटा, अमेजन के अलावा एचपी इंक से लगभग 6,000 कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। हाल ही में पेप्सिको ने भी छंटनी का ऐलान किया था।

First Published : January 5, 2023 | 9:22 AM IST