आम उत्पादों में एमवे ने किया प्रवेश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 11:45 PM IST

लगभग 10 वर्षों से प्रीमियम ब्रांडों के साथ जुड़ने के बाद अब देश की प्रमुख रोजाना इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी एमवे इंडिया ने घोषणा की कि अब वह अपने पांच नए उत्पादों की लॉन्च के साथ कम कीमत वाले आम उत्पादों के बड़े बाजार में उतरने जा रही है।


कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि कंपनी अब एफएमसीजी उत्पादों की पूरी तरह से नई शृंखला में उतरने जा रही है। वाजिब दामों में उपलब्ध इन उत्पादों के साथ ही कंपनी दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों में भी अपने लिए जगह बना लेगी।


कंपनी ने दी ग्रेट वैल्यू प्रोडक्ट्स के बैनर तले परसोना नारियल तेल, परसोना आंवला केश तेल, डायनामाइट शेविंग क्रीम, डायनामाइट हेयर क्रीम और डायनामाइट एक बार इस्तेमाल होने वाले रेजर बाजार में उतारे हैं।


कंपनी के अधिकारियों का मानना है कि कंपनी अपने इन नए उत्पादों के साथ जल्द ही बाजार में एक बड़ी हिस्सेदारी प्राप्त कर लेगी। उदाहरण के लिए परसोना नारियल तेल का भारत में बाजार 800 करोड़ रुपये का है और इसी तरह आंवला केश तेल का बाजार 200 करोउ रुपये का है।


कंपनी के उपाध्यक्ष (उत्तर) भुवन कपूर का कहना है, ‘कंपनी विकासशील अर्ध-शहरी बाजारों के लिए एक उत्तेजक रणनीति के तहत उतरने पर विचार कर रही है। कंपनी की योजना इस वर्ग के बाजार, जो अभी भी कीमतों को लेकर बेहद सोच-विचार करता है, को ध्यान में रखते हुए अपनी उत्पाद बास्केट में विस्तार करने की है।’

First Published : May 16, 2008 | 12:06 AM IST