अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी आरकॉम और दक्षिण अफ्रीका की प्रमुख दूरसंचार कंपनी एमटीएन के बीच सौदे की अनिश्चितता को लेकर बनी असमंजस की स्थिति पर विराम लगाते हुए विलय से जुड़ी विशिष्ट बातचीत की अवधि 21 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।
सौदे की बातचीत के लिए 26 मई को तय 45 दिनों की अवधि 8 जुलाई को समाप्त हो गई थी, लेकिन सौदे का कोई हल नहीं निकला। इससे अनिश्चितता का माहौल बना हुआ था। गौरतलब है कि अंबानी बंधुओं के बीच चल रही तनातनी और मुकेश अंबानी की ओर से कानूनी कार्रवाई की धमकी देने के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि एमटीएन संभवत: इस सौदे से अपना हाथ खींच सकती है।
हालांकि आरकॉम ने बुधवार को एक बयान में कहा कि आरकॉम और एमटीएन ने संभावित कारोबार विलय से जुड़ी वार्ता को जारी रखने पर सहमति जता दी है और इसकी अवधि 21 जुलाई तक बढ़ा दी है।