और अब आएगा सोलर एयरकंडीशनर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 3:45 PM IST

कम कीमत पर लोगों को एसी की ठंडक मुहैया कराने के लिए अहमदाबाद की कंपनी ममता एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड जल्द ही 20 टन का सोलर थर्मल एयरकंडीशनर लाने की योजना बना रही है।


अभी तक कंपनी औद्योगिक स्तर पर ही एसी बनाती थी।  कंपनी का दावा है कि घरेलू उपयोग के लिए 20 टन का एसी लाने वाली यह पहली कंपनी है। इस परियोजना में होने वाले निवेश के बारे में कंपनी के चेयरमैन महेंद्र पटेल ने ज्यादा कुछ बताने से इनकार कर दिया।

उन्होंने बताया , ‘सौर एसी अभी इस्तेमाल होने वाले बिजली की ज्यादा खपत वाले एसी के मुकाबले में उतारा जाएगा। हम शायद पहली कंपनी हैं जो घरेलू इसतेमाल के लिए 20 टन का एसी बाजार में उतारेंगे।’ कंपनी को इस सौर एसी की बिक्री के लिए रियल एस्टेट क्षेत्र और एसी के बदलते बाजार से काफी उम्मीदें हैं।

उन्होंने बताया, ‘इन एयरकंडीशनरों के इस्तेमाल से रियल एस्टेट कंपनियों को अपनी ग्रीन बिल्डिंग परियोजनाओं के लिए लीड सर्टिफिकेट मिलने में आसानी होगी।’ पटेल ने बताया कि सौर एसी के इस्तेमाल से बिजली की खपत में 30 -40 फीसदी की कमी आएगी।

ममता एनर्जी ने अपने छत्राल स्थित संयंत्र में इन एयरकंडीशनरों का निर्माण भी शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इन एयरकंडीशनरों के वितरण के बारे में कोई नीति नहीं बनाई हैं।

First Published : August 7, 2008 | 11:46 PM IST