अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट भारतीय खुदरा कारोबार में प्रवेश करने की योजना बना रही है।
कंपनी भारत में रिलायंस बिग बैनर के नाम से म्यूजिक और एंटरटेनमेंट कारोबार के लिए रिटेल स्टोर खोलने वाली है। रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट के लिए खुदरा कारोबार में आना बिल्कुल नया अनुभव है।
रिलायंस एडीएजी समूह की एक कंपनी ने ट्रेड मार्क और डिजाइन पेटेंट महानियंत्रक के पास नवंबर 2006 में रिलायंस बिग बाजार नाम के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया था। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने सोच समझ कर ही अपनी इस रिटेल शृंखला के लिए इस नाम का पेटेंट कराया था।
लेकिन रिलायंस की इस पहल पर किशोर बियाणी के फ्यूचर समूह ने इस बात पर कड़ा ऐतराज जताया है। कंपनी का कहना है कि यह ट्रेडमार्क कंपनी फ्यूचर समूह का है और कंपनी इस ट्रेडमार्क का इस्तेमाल कर ‘बिग बाजार’ नाम से देश भर में हाइपरमार्केट चला रही है। लेकिन बियाणी ने इस बारे में बात करने से मना कर दिया। बियाणी ने कहा कि यह तकनीकी मामला है और वह निजी तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे।