कंपनियां

मनीला में TCS पेस स्टूडियो शुरू करने का ऐलान

मनीला में टीसीएस पेस स्टूडियो वैश्विक स्तर पर अपनी तरह का पांचवां स्टूडियो है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 27, 2024 | 10:39 PM IST

आईटी सेवा क्षेत्र की दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने फिलीपींस की राजधानी मनीला में टीसीएस पेस स्टूडियो शुरू करने का आज ऐलान किया। इस इकाई को टीसीएस के लिए ग्राहकों के साथ मिलकर काम करने और उनकी अनूठी कारोबारी जरूरतों के लिए अनुकूल समाधान विकसित करने के लिए तैयार किया गया है जिससे एशिया प्रशांत क्षेत्र में डिजिटल नवाचार को बढ़ावा मिले।

मनीला में टीसीएस पेस स्टूडियो वैश्विक स्तर पर अपनी तरह का पांचवां स्टूडियो है। यह प्रमुख वैश्विक शहरों में फैले टीसीएस पेस के व्यापक नवाचार तंत्र का हिस्सा है। टीसीएस पेस नेटवर्क में रियाद, सिडनी, लेटरकेनी और स्टॉकहोम के चार अन्य पेस स्टूडियो भी शामिल हैं। साथ ही टोक्यो, एम्स्टर्डम, न्यूयॉर्क, पिट्सबर्ग, टोरंटो, लंदन और पेरिस में सात पेस पोर्ट हैं। टीसीएस पेस स्टूडियो गतिशील नवाचार तंत्र को बढ़ावा देकर बाजार की वृद्धि में मदद करते हैं।

टीसीएस के मुख्य तकनीकी अधिकारी हैरिक विन ने कहा, ‘टीसीएस पेस स्टूडियो हमारे ग्राहकों के लिए संभावनाओं की दुनिया का प्रवेश द्वार है। यह उन्हें टीसीएस के व्यापक अनुसंधान और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र तक पहुंच प्रदान करता है जिससे विभिन्न विषयों में दक्षता और बड़े स्तर पर नए समाधानों के विकास की सुविधा मिलती है। एशिया प्रशांत क्षेत्र के ग्राहक फिलीपींस में टीसीएस पेस स्टूडियो में आर्ट ऑफ पोसिबल का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।’

टीसीएस के पैनोरमा टॉवर कार्यालय के भीतर स्थित यह टीसीएस पेस स्टूडियो टीसीएस के नवाचार वाले प्लेटफॉर्म जैसे टीसीएस एआई विजडमनेक्स्ट, टीसीएस ट्विनएक्स और टीसीएस जीरो कार्बन प्लेटफॉर्म का प्रदर्शन करेगा।

First Published : August 27, 2024 | 10:39 PM IST