कंपनियां

Antfin ने बेचा Zomato का 2 फीसदी हिस्सा, सुमितोमो वायरिंग ने बेचा संवर्धन मदरसन का हिस्सा

Zomato का शेयर बुधवार को 2.5 फीसदी गिरकर 162 रुपये पर बंद हुआ। दिसंबर 2023 के आखिर में Antfin के पास जोमैटो की 6.32 फीसदी हिस्सेदारी थी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- March 06, 2024 | 11:02 PM IST

एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग ने बुधवार को फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो की 2 फीसदी हिस्सेदारी 2,827 करोड़ रुपये में बेच दी। चीन के दिग्गज अलीबाबा समूह वकी कंपनी ने 160.4 रुपये के भाव पर 17.63 करोड़ शेयर बेचे।

जोमैटो का शेयर बुधवार को 2.5 फीसदी गिरकर 162 रुपये पर बंद हुआ। दिसंबर 2023 के आखिर में एंटफिन के पास जोमैटो की 6.32 फीसदी हिस्सेदारी थी। नवंबर में समूह की फर्म अलीपे ने जोमैटो में अपनी पूरी 3.44 फीसदी हिस्सेदारी औसतन 112.7 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेच दी थी।

सुमितोमो वायरिंग ने बेचा संवर्धन मदरसन का हिस्सा

जापान की सुमितोमो वायरिंग सिस्टम्स ने संवर्धन मदरसन इंटरनैशनल की 4.43 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। प्रवर्तक समूह की इकाई ने 121 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 30 करोड़ शेयर बेचकर 3,633 करोड़ रुपये जुटाए।

संवर्धन मदरसन का शेयर 3.6 फीसदी गिरकर 121 रुपये पर बंद हुआ। दिसंबर 2023 के आखिर में सुमितोमो वायरिंग सिस्टम्स के पास कंपनी की 14.15 फीसदी हिस्सेदारी थी। मार्च 2023 में सुमितोमो वायरिंग ने संवर्धन मदरसन की 3.4 फीसदी हिस्सेदारी 70 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचकर 1,612 करोड़ रुपये जुटाए थे।

First Published : March 6, 2024 | 11:02 PM IST