एप्पल वोडाफोन के साथ लाएगी आईफोन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 9:42 PM IST

एप्पल के आईफोन को चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर। अब इस शानदार मशीन को खरीदने के लिए उन्हें गैर कानूनी रास्ते अख्तयार नहीं करने पड़ेंगे।


दरअसल एप्पल अपना आईफोन इसी साल सितंबर में भारत में लाने वाली है। इसके लिए वह वोडाफोन का हाथ थाम रही है।एप्पल के रिटेल सूत्रों के मुताबिक शुरुआत में 8 गीगाबाइट (जीबी) भंडारण क्षमता वाला आईफोन भारत में उतारा जाएगा। टचस्क्रीन प्रणाली वाले इस फोन में वाई फाई क्षमता के साथ-साथ तमाम वीडियो और संगीत संबंधी खूबियां भी होंगी।


इसकी कीमत 27,200 रुपये से 28,000 रुपये के बीच होगी।कंपनी इस फोन के बारे में ग्राहकों का रुख देखने के बाद ही 16 जीबी क्षमता वाला फोन लाएगी। बढ़ी हुई क्षमता वाला फोन अगले साल के मध्य में भारतीय बाजार में दिख सकता है।कंपनी के एक सूत्र ने बताया, ‘इस बारे में वोडाफोन के साथ करार किया जा रहा है। वोडाफोन ऑस्ट्रेलियाई बाजार में भी आईफोन के मामले में हमारी साथी होगी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में कोई और कंपनी भी हमारी साथी बनेगी।’


 हालांकि वोडाफोन के प्रवक्ता ने इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। लेकिन कंपनी के सूत्रों ने एप्पल के साथ इस सौदे की तस्दीक कर दी।इस सौदे के वाणिज्यिक ब्यौरे के बारे में तो कुछ भी पता नहीं चल पाया। आम तौर पर आईफोन बेचने वाली दूरसंचार ऑपरेटर कंपनी बिक्री में कुछ हिस्सा लेती है।इस फोन का भारत में काफी समय से इंतजार हो रहा था। लेकिन कंपनी इसके बारे में विस्तार से कुछ?भी बोलने को राजी नहीं थी।

First Published : April 16, 2008 | 1:29 AM IST