कंपनियां

ऋणदाताओं को शेयर जारी करने की मंजूरी

पीसी ज्वेलर लिमिटेड निदेशक मंडल ने बकाया कर्ज के एक हिस्से का निपटान करने के लिए SBI सहित ऋणदाताओं 5.17 करोड़ के इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी ।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 12, 2024 | 10:37 PM IST

खुदरा आभूषण विक्रेता कंपनी पीसी ज्वेलर लिमिटेड के निदेशक मंडल ने अपने बकाया कर्ज के एक हिस्से का निपटान करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित अन्य ऋणदाताओं के समूह को 5.17 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि निदेशक मंडल ने निजी नियोजन के आधार पर तरजीही आवंटन के माध्यम से अपने बकाया कर्जों के एक हिस्से का निपटान करने के लिए ऋणदाताओं के समूह को 5,17,11,462 इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है।

First Published : December 12, 2024 | 10:28 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)