वैश्विक इस्पात दिग्गज आर्सेलर मित्तल ने स्ट्रक्चरल स्टील का उत्पादन करने वाली अमेरिकी कंपनी बेयू स्टील का अधिग्रहण किया है। इस सौदे को नियामक मंजूरी मिलनी बाकी है।
कंपनी ने यह अधिग्रहण 1900 करोड़ रुपये में किया है।बेयू स्टील मध्यम और हलके स्ट्रक्चरल स्टील का उत्पादन करती है। लाप्लेस, लुइसियाना और टेनेसे के हैरीमान में कंपनी के संयंत्र हैं। आर्सेलर मित्तल लॉन्ग कार्बन नॉर्थ अमेरिका के मुख्य कार्यकारी जोस जैक ने बताया, ‘हम इस अधिग्रहण के अवसर पर बेहद उत्साहित हैं।
इससे उत्तरी अमेरिका में हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो, ग्राहक आधार और उत्तरी वितरण नेटवर्क को मजबूती मिलेगी। हम अपने नए सहयोगियों का आगे बढ़ कर स्वागत कर रहे हैं।’ कंपनी के लुइसियाना संयंत्र में बिलेट्स, इक्वल लेग एंगल्स, अनइक्वल लेग एंगल्स, फ्लैट्स, चैनल्स, स्टैंडर्ड बीम और वाइड फ्लैंग बीम का निर्माण किया जाता है।
आर्सेलर मित्तल ने एर्देमीर स्टील में बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी
कंपनी ने तुर्की की एक कंपनी एर्देमीर में 11.31 फीसदी से अपनी हिस्सेदारी और बढ़ाई है। अब आर्सेलर मित्तल की इस कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाकर 24. 98 फीसदी हो गई है।
आर्सेलर मित्तल ने हाल ही में यह अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है। इन शेयरों का अधिग्रहण सोसिएते जेनराल, नेक्स्टजेन कैपिटल लिमिटेड और क्रेडिट सुईसी इंटरनैशनल के साथ हस्तांतरण के जरिये किया गया है।
कंपनी ने बताया कि वह एर्देमीर में यह निवेश कर बेहद उत्साहित हैं। कंपनी तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था में एर्देमीर को एक बहुत ही महत्वपूर्ण कंपनी के रूप में देख रही हैं।