Archean Chemical का शेयर पहले दिन 12.5 फीसदी चढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 11:12 AM IST

Archean Chemical Industries Ltd के शेयर सोमवार को अपने कारोबार के पहले दिन इश्यू प्राइस 407 रुपये के मुकाबले 12.5 फीसदी की बढ़त के साथ हुए। 

BSE पर कंपनी के शेयर की शुरुआत 10.31 प्रतिशत के लाभ के साथ 449 रुपये पर हुई। दिन के दौरान में यह 16.96 फीसदी उछलकर 476.05 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 12.51 प्रतिशत बढ़कर 457.95 रुपये पर बंद हुआ। 

NSE पर कंपनी का शेयर 10.56 प्रतिशत बढ़कर 450 रुपये पर लिस्टेड हुआ। अंत में यह 12.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 458 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। 

मात्रा के लिहाज से, BSE पर कंपनी के 11.19 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। NSE पर 2.21 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ। 

BSE पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 5,635.21 करोड़ रुपये रहा। इस महीने की शुरुआत में Archean Chemical Industries के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को 32.23 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

First Published : November 21, 2022 | 7:59 PM IST