कमर्शियल वाहन बनाने वाली कंपनी अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) को तमिलनाडु राज्य परिवहन उपक्रम (STU) से 1,666 डीजल बसों का ठेका मिला है।
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि यह किसी राज्य परिवहन उपक्रम से मिला सबसे बड़ा ठेका है। यह बस उद्योग में कंपनी की स्थिति को मजबूत करने में योगदान देगा।
अशोक लीलैंड के प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्याधिकारी (CEO) शेनु अग्रवाल ने कहा, ‘बाजारों और ग्राहकों के बारे में हमारी गहरी समझ ही दूसरों से हमें अलग करती है। इसके दम पर ही हमें ये ठेके मिल रहे हैं।’
अशोक लीलैंड के अनुसार, वह भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी बस विनिर्माता कंपनी है।