कंपनियां

Ashok Leyland ने लंबी दूरी के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए इकोमेट Star 1915 किया पेश

18.49 टन GVW वाला यह ट्रक ई-कॉमर्स, पार्सल डिलीवरी, ताजा उपज के परिवहन सहित अन्य क्षेत्रों के ग्राहकों की लॉजिस्टिक मांगों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 11, 2023 | 1:48 PM IST

हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड (Ashok Leyland ) ने लंबी दूरी तय करने वाले ग्राहकों को लक्षित करते हुए इंटरमीडिएट कमर्शियल वाहन सेगमंट में ईकोमेट स्टार 1915 ट्रक पेश किया है।

कंपनी ने बुधवार को बताया कि 18.49 टन GVW (सकल वाहन वजन) वाला यह ट्रक ई-कॉमर्स, पार्सल डिलीवरी, ताजा उपज के परिवहन सहित अन्य क्षेत्रों के ग्राहकों की लॉजिस्टिक मांगों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है।

कंपनी के अध्यक्ष (मीडियम हैवी कमर्शियल व्हीकल) संजीव कुमार ने कहा, ‘अशोक लीलैंड लगातार अनूठे तथा नवीन उत्पादों को पेश करके आईसीवी (मध्यवर्ती वाणिज्यिक वाहन) सेगमेंट में तेजी से विस्तार कर रहा है। हमें 18.49 टन के GVW के साथ ईकोमेट स्टार 1915 ट्रक को पेश करते हुए खुशी हो रही है जो 150hp H4 इंजन से लैस है। यह लंबी दूरी तय करने के लिए उपयुक्त है।’

First Published : October 11, 2023 | 1:48 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)