कंपनियां

Ashok Leyland की थोक बिक्री फरवरी में 32 फीसदी बढ़ी

भारी वाहनों का निर्माण करने वाली कंपनी ने बुधवार को बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 13,281 वाहनों की बिक्री की थी।

Published by
भाषा
Last Updated- March 01, 2023 | 4:42 PM IST

हिंदुजा समूह की वाहन विनिर्माता कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की थोक बिक्री फरवरी में 32 फीसदी बढ़कर 17,568 इकाई हो गई।

भारी वाहनों का निर्माण करने वाली कंपनी ने बुधवार को बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 13,281 वाहनों की बिक्री की थी।

अशोक लेलैंड की फरवरी में कुल वाहन बिक्री 27 फीसदी बढ़कर 14,657 इकाई हो गई जबकि एक साल पहले उसकी कुल वाहन बिक्री 14,657 इकाई रही थी। इन आंकड़ों में घरेलू बिक्री के अलावा निर्यात किए गए वाहन भी शामिल हैं।

कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में फरवरी तक उसकी कुल वाहन बिक्री 56 फीसदी बढ़कर 1,68,279 इकाई हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 1,08,203 वाहन बेचे थे।

First Published : March 1, 2023 | 4:42 PM IST