कंपनियां

एशिया हेल्थकेयर ने AINU में खरीदी बहुलांश हिस्सेदारी

इस अधिग्रहण के साथ एएचएच ने यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी खंड में प्रवेश कर लिया है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 20, 2023 | 10:30 PM IST

निवेश और हेल्थकेयर संचालन प्लेटफॉर्म एशिया हेल्थकेयर होल्डिंग्स (एएचएच) ने बुधवार को कहा कि उसने यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी देखभाल के स्पेशियल्टी अस्पताल नेटवर्क एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ नेफ्रोलॉजी ऐंड यूरोलॉजी (एआईएनयू) में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी है। एएचएच प्राथमिक और द्वितीयक निवेश माध्यम के जरिये कंपनी में 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

इस अधिग्रहण के साथ एएचएच ने यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी खंड में प्रवेश कर लिया है। एएचएच की शुरुआत साल 2017 में हुई थी, तब से इसने ऑन्कोलॉजी (सीटीएसआई), महिलाओं एवं बच्चों (मदरहुड हॉस्पिटल), आईवीएफ ऐंड फर्टिलिटी (नोवा आईवीएफ) में अपना कारोबार बढ़ाया है।

इस पर टिप्पणी करते हुए एएचएच के कार्यकारी चेयरमैन विशाल बाली ने कहा, ‘एआईएनयू न केवल एएचएच मंच में एक नई विशेषता जोड़ेगी, बल्कि यह देश में एकल स्पेशियल्टी स्वास्थ्य सेवा वितरण पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाने के हमारे दृष्टिकोण को भी मजबूत करती है। हम एआईएनयू के साथ साझेदारी कर के खुश हैं और देश में यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के उपचार में मांग और आपूर्ति के अंतर को पाटने को लेकर भी उत्साहित हैं।’

बाली ने कहा, ‘एएचएच जब भी किसी कंपनी को जोड़ती है तो हम आमतौर पर हम उनमें बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करते हैं। इस कारण हम उन कारोबारों के भविष्य को आकार देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हम उन संस्थापकों के साथ मिलकर काम करते जिनके पास अल्पांश हिस्सेदारी बरकरार है। इस निवेश के साथ देश में एनआईएनयू अस्पतालों की संख्या दोगुनी करना ही एएचएच का लक्ष्य है।’ एआईएनयू यूरोलॉजी के मरीजों का उपचार करता है।

First Published : September 20, 2023 | 10:30 PM IST