भारत में आ गई ऑडी की ‘ए 4’

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:42 AM IST

भारत में बढ़ रहे लक्जरी कार बाजार में एकर् नई कार रफ्तार भरने के लिए आज सड़क पर उतर गई।


तमाम नामी विदेशी कंपनियों की लक्जरी कारों के बीच जर्मनी की नामी कार कंपनी ऑडी ने अपनी नई सेडान ऑडी ए 4 भारत में भी लॉन्च कर दी। इस कार के शौकीनों को भारत में इसके लिए कम से कम 29 लाख रुपये अदा करने होंगे। ऑडी ए 4 विभिन्न शहरों में कंपनी के एक्सक्लूसिव शोरूम पर ही मिलेगी।

ऑडी इंडिया के प्रबंध निदेशक बेनोई टियर्स ने इस कार को पेश करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘कंपनी अपने ग्राहकों को नई तकनीक का इस्तेमाल कर हमेशा कुछ बेहतर देना चाहती है। इसीलिए ऑडी के नए मॉडल को भारतीय बाजार में उतारा गया है। हमनें इस साल के अंत तक भारत में लगभग 1,000 कार बेचने का लक्ष्य रखा है और इसे पूरा करने में यह मॉडल काफी मदद करेगा।’

कंपनी ने भारत में ऑडी ए4 को 143 ब्रेक हॉर्स पावर और 265 ब्रेक हॉर्स पावर इंजनों के साथ लॉन्च करेगी। इस मॉडल में कंपनी ने रियरव्यू कैमरे के साथ ऑप्टीकल पार्किंग सुविधाएं भी दी हैं। ऑडी शुरुआत में इस मॉडल को आयात ही करेगी। लेकिन उसकी योजना इसे भारत में ही बनाने की है। कंपनी इस साल के अंत तक यहीं इसका निर्माण शुरू करने के बारे में सोच रही है।

ऑडी का दावा है कि उसके इस मॉडल को जर्मनी ही नहीं यूरोप के लगभग सभी देशों में काफी पंसद किया जा रहा है और वहां इसकी बिक्री के आंकड़े भी काफी अच्छे हैं। भारत में यह कार दिल्ली, गुड़गांव, चंडीगढ़, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और बेंगलुरु स्थित कंपनी के शोरूमों पर ही मिलेगी। कंपनी ने ऑडी ए4 के लॉन्च के लिए पांच नए डीलरशिप केंद्र खोलने की योजना भी बना रही है।

First Published : July 10, 2008 | 11:51 PM IST