जर्मनी की कार कंपनी ऑडी भारत में ए4 की कीमत भारत में असेंबल होने वाली कारों के बराबर ही रखेगी। कंपनी इस कार का आयात कर भारत में बेचेगी लेकिन कंपनी इस कार की कीमत में आयात शुल्क नहीं जोड़ेगी।
ऑडी भारत में औरंगाबाद के संयंत्र से दिसंबर में इस कार की असेंबलिंग का कार्य शुरू करेगी। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि तब तक कंपनी इस कार का आयात कर ही भारत में बेचेगी। कंपनी इसी महीने से ऑडी ए4 का आयात शुरू करने वाली है।
ऑडी इंडिया के उपाध्यक्ष (मार्केटिंग) मार्टिन बर्कनर ने कहा, ‘हम ए4 को ग्राहकों के लिए ज्यादा किफायती बनाना चाहते हैं। कुछ महीनों में ही हम ऑडी को भारत में असेंबल करना शुरू कर देंगे। इसीलिए हम कुछ महीनों के लिए कीमतों में ज्यादा अंतर नहीं रखना चाहते है। मॉडल के लॉन्च होने के 6 महीनों के भीतर ही कीमत घटाने का कोई मतलब नहीं बनता है।’ ऑडी ए4 भारत में ऑडी की पेट्रोल संस्करण की सबसे सस्ती कार है। इसकी कीमत लगभग 29 लाख कीमत है। कंपनी इस कार को औंरगाबाद में स्कोडा के संयंत्र में असेंबल करेगी।