कंपनियां

Aurobindo Pharma चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में चीन संयंत्र को करेगी शुरू: CFO

साथ ही पूर्ण पैमाने पर उत्पादन अगले वित्त वर्ष में ही शुरू होने की उम्मीद है।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 19, 2024 | 1:15 PM IST

अरबिंदो फार्मा के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) संथानम सुब्रमण्यन ने कहा कि कंपनी को उसकी चीन स्थित इकाई से अगली तिमाही में उत्पादन शुरू करने की उम्मीद है।

साथ ही पूर्ण पैमाने पर उत्पादन अगले वित्त वर्ष में ही शुरू होने की उम्मीद है। हैदराबाद स्थित दवा कंपनी नवंबर-दिसंबर की अवधि में छोटी मात्रा में उत्पादन शुरू करने की योजना बना रही है और अगले साल जनवरी-मार्च तिमाही में इसे बढ़ाने की उम्मीद है।

सुब्रमण्यन ने विश्लेषकों से बातचीत में कहा, ‘‘ चीन संयंत्र के वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही से शुरू होने और चौथी तिमाही से उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है।’’ उन्होंने कहा कि इस संयंत्र में पूर्ण उत्पादन वित्त वर्ष 2025-26 में शुरू हो जाएगा।

First Published : August 19, 2024 | 1:15 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)