अरविंदो का शुध्द लाभ 2.59 प्रतिशत घटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:05 AM IST

अरविंदो फर्मा लिमिटेड का 31 मार्च को समाप्त हुई तिमाही के लिए शुध्द मुनाफा 2.59 प्रतिशत घट कर 76.08 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 78.1 करोड़ रुपये था।


इस तिमाही के दौरान कंपनी की आय 21.91 प्रतिशत बढ़कर 641.27 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 525.99 करोड़ रुपये थी। इस अवधि के दौरान कंपनी का खर्च 16.74 प्रतिशत बढ़कर 550.87 करोड़ रुपये हो गया।

वित्त वर्ष 2008 के दौरान कंपनी का शुध्द मुनाफा 19.17 करोड़ रुपये बढ़कर 238.48 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष 200.96 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी की आय 6.47 प्रतिशत बढ़कर 2,530.15 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने अपने इक्विटी शेयरों पर 65 प्रतिशत लाभांश घोषित किया है।

इंद्रप्रस्थ गैस का शुध्द मुनाफा 20 प्रतिशत बढ़ा

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड का मार्च 2008 को समाप्त हुई तिमाही के दौरान शुध्द मुनाफा 20 प्रतिशत बढ़कर 48.16 करोड रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 40.05 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की बिकी 13 फीसदी बढ़कर 213 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 189 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2008 के लिए कंपनी का शुध्द लाभ 26.5 प्रतिशत बढ़कर 174.45 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष 137.96 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 810 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष 706 करोड़ रुपये थी।

डिश टीवी का शुध्द घाटा बढ़ा

जी समूह की कंपनी डिश टीवी इंडिया का 31 मार्च को समाप्त हुई तिमाही में शुध्द घाटा बढ़कर 115.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 100.18 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ था।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 136.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 66.63 करोड़ रुपये की आय हुई थी। कंपनी ने 31 मार्च, 2008 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 414.13 करोड़ रुपये का संचयी शुध्द घाटा दर्ज किया। पिछले वित्त वर्ष कंपनी को 240.07 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

राजेश एक्सपोट्र्स का मुनाफा 47 फीसदी बढ़ा

राजेश एक्सपोट्र्स का 31 मार्च 2008 को समाप्त हुई चौथी तिमाही के दौरान मुनाफा 46.80 प्रतिशत बढ़कर 48.93 करोड़ रुपये हो गया। समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय 40.56 प्रतिशत बढ़कर 2,525.32 करोड़ रुपये रही जो पिछले वर्ष 1,796.52 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2007-2008 के लिए कंपनी का मुनाफा 103.94 प्रतिशत बढ़कर 206.56 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 101.28 करोड़ रुपये था। इस अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय 25.72 प्रतिशत बढ़कर 8,667.01 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 6,893.36 करोड़ रुपये थी।

First Published : June 18, 2008 | 11:36 PM IST