कंपनियां

3 अप्रैल को खुलेगा एवलॉन टेक का IPO

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- March 28, 2023 | 10:33 PM IST

इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) फर्म एवलॉन टेक्नोलॉजिज का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 3 अप्रैल को खुलकर 6 अप्रैल को बंद होगा। इसका कीमत दायरा 415 से 436 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ का आकार 865 करोड़ रुपये का बैठता है, जो इसे कैलेंडर वर्ष का सबसे बड़ा आईपीओ बनाता है।

आईपीओ के तहत एवलॉन 320 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी जबकि 545 करोड़ रुपये का ओएफएस होगा।

First Published : March 28, 2023 | 10:33 PM IST