कंपनियां

ऐक्सिस एएमसी ने सेबी संग मामला निपटाया

सेबी का आदेश है कि एएमसी के खाताबही पर शुल्क नहीं वसूला जाना चाहिए क्योंकि इससे बड़ी एएमसी को प्रतिस्पर्धात्मक फायदा मिलता है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 27, 2024 | 7:51 AM IST

ऐक्सिस ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी और ऐक्सिस म्युचुअल फंड ट्रस्टी ने 16.57 लाख रुपये का भुगतान करके भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के साथ मामला सुलझा लिया है। यह मामला एएमसी के बही-खातों पर कुल व्यय अनुपात (टीईआर) वसूलने के कथित चलन से संबंधित है।

सेबी ने इस मामले में मार्च में कारण बताओ नोटिस जारी किया था और एएमसी ने जून में निपटान के लिए आवेदन किया था। सेबी के पूर्णकालिक सदस्यों की समिति ने एक समिति की सिफारिशों के आधार पर समझौते को मंजूरी दी। टीईआर का तात्पर्य किसी योजना में निवेश पर वसूले जाने वाले कुल शुल्क से है।

सेबी का आदेश है कि एएमसी के खाताबही पर शुल्क नहीं वसूला जाना चाहिए क्योंकि इससे बड़ी एएमसी को प्रतिस्पर्धात्मक फायदा मिलता है। निवेशकों के लिए फंड चुनते समय टीईआर एक महत्वपूर्ण पहलू है और कम टीईआर किसी योजना को ज्यादा आकर्षक बनाता है।

First Published : November 27, 2024 | 7:51 AM IST