टेटली टी का बिगड़ा जायका

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 9:45 PM IST

टाटा टी के ब्रांड टेटली का ब्रिटेन में नए नियमों से पाला क्या पड़ा, उसका जायका ही खराब हो गया।


दरअसल ब्रिटेन में किसी भी कंपनी के उत्पादों का किसी प्रमाणित सोर्सिंग प्रोग्राम से जुड़ा होना जरूरी है, वरना उसकी साख खराब हो जाती है।फास्टफूड बेचने वाली वैश्विक कंपनी मैकडोनाल्ड ने टेटली की चाय खरीदना बंद कर दिया है, क्योंकि वह रेनफॉरेस्ट अलायंस से प्रमाणित नहीं है।


रेनफॉरेस्ट अलायंस ब्रिटेन के तीन प्रमुख सोर्सिंग प्रोग्रामों में से एक है। रेनफॉरेस्ट अलायंस जैवविविधता और भूमि के इस्तेमाल के तरीकों में बदलाव, कारोबारी इस्तेमाल और उपभोक्ता की पसंद-नापसंद के बाद लंबे समय तक रोजगार की प्राप्ति सुनिश्चित करता है।


टेटली एक अन्य सोर्सिंग प्रोग्राम ‘दी एथिकल टी पार्टनरशिप’ के साथ जुड़ी हुई है। टाटा टी के प्रबंधन निदेशक, पर्सी सिगनपुरिया का कहना है, ‘ब्रिटेन में कई एथिकल टी सोर्सिंग प्रोग्रामों मौजूद हैं, जिनमें तीन प्रमुख प्रोग्राम दी एथिकल टी पार्टनरशिप, फेयरट्रेड और रेलफॉरेस्ट अलायंस शामिल हैं। ये अलग-अलग हैं, लेकिन चाय उद्योग के सोर्सिंग मामलों में सबका अच्छा खासा योगदान है।’


टेटली का मानना है कि दी एथिकल टी पार्टनरशिप, प्रमुख ब्रांड जैसे कि टेटली के लिए दुनिया भर के चाय बागानों में काम करने वाले लाखों लोगों के जीवनस्तर को बढ़िया बनाने के लिए सबसे अच्छी योजना है। दूसरी ओर मैकडोनाल्ड का भरोसा रेनफॉरेस्ट अलायंस में है और उन्होंने ऐसी चाय कंपनी से चाय खरीदने का मन बनाया है, जो रेनफॉरेस्ट अलायंस योजना का हिस्सा हो।


मैकडोनाल्ड को उम्मीद है कि वह टेटली से हटकर एक बार फिर कॉफी के मैदान में उतरेगी। मैकडोनाल्ड के प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिटेन में रेनफॉरेस्ट अलायंस चाय की तरफ रेनफॉरेस्ट अलायंस कॉफी के साथ जुड़ने के बाद मिली कामयाबी की वजह से बढ़ा जा रहा है। कॉफी के चलते बिक्री 22 प्रतिशत तक बढ़ी थी।


यह संयोग ही है कि रेनफॉरेस्ट अलायंस प्रमाणित पहला बागान केन्या के केरिचो में है और वह टाटा की प्रतिद्वंद्वी कंपनी यूनिलीवर के हाथों में है। एस्टेट के कर्मियों को न्यूनतम वेतन से अधिक पैसा दिया जाता है।

First Published : May 7, 2008 | 12:19 AM IST