कंपनियां

Bajaj Finance Q4 Results: सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़ा PAT, लाभांश 30 रुपये प्रति शेयर घोषित किया गया

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 26, 2023 | 9:45 PM IST

बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Ltd) ने बुधवार को मार्च में समाप्त तिमाही के लिए 3,158 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह वित्तीय वर्ष 2022 की इसी तिमाही में 2,419 करोड़ रुपये की तुलना में 30 फीसदी ज्यादा है।

रिपोर्टिंग अवधि के लिए शुद्ध ब्याज आय Q4 FY22 में 6,061 करोड़ रुपये से 28 फीसदी बढ़कर 7,771 करोड़ रुपये हो गई। इसके अलावा, शुद्ध ब्याज आय का ऑपरेटिंग खर्च चौथी तिमाही में 34.1 फीसदी रहा, जबकि वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में यह 34.5 फीसदी था।

कंपनी ने बयान में कहा कि Q4 FY23 के दौरान बुक किए गए नए कर्जों की संख्या Q4 FY22 में 6.28 मिलियन के मुकाबले 20 फीसदी बढ़कर 7.56 मिलियन हो गई।

Also Read: Maruti Suzuki: वित्त वर्ष 23 में दोगुना हुआ मारुति का मुनाफा, कंपनी लगाएगी नया प्लांट

31 मार्च, 2023 तक एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 29 फीसदी बढ़कर 247,379 करोड़ रुपये हो गया। जो 31 मार्च, 2022 तक 192,087 करोड़ रुपये के कोर AUM (यानी AUM कम अवधि वाले IPO financing receivable को छोड़कर) पर था। Q4 FY23 में AUM वृद्धि अब तक का सर्वाधिक 16,537 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने 30 रुपये प्रति शेयर की दर से लाभांश (dividend) की रेकमंड किया है।

First Published : April 26, 2023 | 9:45 PM IST