NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) ने आंध्र प्रदेश में 2 लाख करोड़ रुपये के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स स्थापित करने के लिए NREDCAP (न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ आंध्र प्रदेश) के साथ एग्रीमेंट साइन किया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इसकी जानकारी दी।
क्या है योजना?
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस करार के तहत राज्य में 25 गीगावॉट सोलर और विंड पावर, 10 गीगावॉट पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट्स (PSPs), और 0.5 मिलियन मीट्रिक टन ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन की फैसिलिटी विकसित की जाएगी।
राज्य को क्या होगा फायदा?
मुख्यमंत्री नायडू ने कहा, “यह ऐतिहासिक प्रोजेक्ट एक लाख से ज्यादा रोजगार पैदा करेगा और आंध्र प्रदेश को भारत की हरित ऊर्जा क्रांति में अग्रणी राज्य बनाएगा।”
IPO की जानकारी
NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, जो कि NTPC की रिन्यूएबल एनर्जी शाखा है, ने हाल ही में 10,000 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लॉन्च किया है। इस IPO का प्राइस बैंड 102-108 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इसके शेयरों की लिस्टिंग 27 नवंबर को होनी है।