कंपनियां

BharatPe ने ट्रिलियन लोन्स में हासिल की बहुलांश हिस्सेदारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- May 02, 2023 | 10:36 PM IST

फिनटेक कंपनी भारतपे (BharatPe ) ने मुंबई की प्रसिद्ध NBFC (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) ट्रिलियन लोन्स (Trillion Loans) में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा करने की घोषणा की है। यह सौदा अप्रैल महीने में पूरी किया गया था।

भारतपे ने बताया कि यह अधिग्रहण पूरा होने से रवींद्र पांडे, नलिन नेगी और सब्यसाची सेनापति को ट्रिलियन लोन्स के निदेशक मंडल में नियुक्त
किया गया है।

ट्रिलियन लोन्स निदेशक मंडल की देखरेख में अपनी टीम के साथ स्वतंत्र कंपनी के रूप में काम करेगी। यह कारोबारों और उपभोक्ताओं के विविध समूहों में क्रेडिट को सक्षम करने के लिए अन्य फिनटेक फर्मों और अन्य कंपनियों के साथ साझेदारी तलाश करेगी।

First Published : May 2, 2023 | 10:36 PM IST