निजी क्षेत्र की दिग्गज दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने दक्षिण अफ्रीकी कंपनी एमटीएन के अधिग्रहण की तैयारी शुरू कर दी है।
भारती ने इस अधिग्रहण के लिए कोष जुटाने के लिए अपने शेयरधारकों से इक्विटी बेचने के सिलसिले में बातचीत शुरू कर दी है। भारतीय जीएसएम प्रदाता कंपनी एमटीएन में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की संभावना तलाश रही है।
यह हिस्सेदारी हासिल करने के लिए भारती 800-1000 अरब रुपये जुटाएगी। इस राशि में से तकरीबन 720 अरब रुपये ऋण के जरिये जुटाए जाएंगे। इस मामले से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक बाकी 80-280 अरब रुपये इक्विटी बेचकर जुटाए जाएंगे।
भारती समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुनील मित्तल ने शेयरधारकों से हिस्सेदारी बेचने की अनुमति हासिल करने के लिए बातचीत शुरू कर दी है। भारती एयरटेल की एयरटेल में 45.31 प्रतिशत हिस्सेदारी है वहीं पासटेल की इसमें 15.58 प्रतिशत, इंडियन कंटीनेंट इन्वेस्टमेंट की 4.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी हिस्सेदारी पर सार्वजनिक और अन्य कंपनियों का नियंत्रण है।
खबरों के मुताबिक विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी चायना मोबाइल ने कहा है कि वह दक्षिण अफ्रीकी बाजार को लेकर उत्सुक है, लेकिन वह एमटीएन के लिए बोली प्रक्रिया में शामिल नहीं है।
चायना मोबाइल के मुख्य कार्यकारी वांग जियानझोऊ ने कंपनी की सालाना आम बैठक के बाद मीडिया को बताया, ‘चायना मोबाइल एमटीएन के लिए बोली प्रक्रिया में शामिल नहीं हुई है, लेकिन हम दक्षिण अफ्रीकी बाजार को लेकर उत्साहित हैं और इस बाजार में प्रवेश के लिए अवसर तलाश रहे हैं।’
उन्होंने कंपनी की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताने से इनकार कर दिया। लेकिन जानकारों के मुताबिक चायना मोबाइल हमेशा से अपने वैश्विक विस्तार, खासकर उभरते बाजारों, पर ध्यान केंद्रित करती रही है।