अनिल धीरू भाई अंबानी के रिलायंस समूह की कंपनी बिग एंटरटेनमेंट ने अब फिल्मों के वितरण अधिकार खरीदने का काम भी जोर शोर से शुरू कर दिया है।
कंपनी ने हाल ही में गायक और अभिनेता हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘कर्ज’ के थिएटर , इंटरनेट और सैटेलाइट के वैश्विक अधिकार खरीद लिए हैं। रिलायंस ने ये अधिकार टी-सीरिज से खरीदे हैं। हालांकि कंपनी ने इसके लिए खर्च की गई रकम का खुलासा नहीं किया है।
यह फिल्म 1980 के दशक की सुपर हिट फिल्म ‘कर्ज ‘ का रिमेक है। इस फिल्म में ऋषि कपूर, सिमी ग्रेवाल और राज किरन मुख्य भूमिका में थे। दिलचस्प है कि अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी इस फिल्म की नायिका थीं।
हिमेश रेशमिया ने टी-सीरिज के साथ तीन फिल्मों के लिए करार किया है। इन फिल्मों के लिए हिमेश रेशमिया अभिनय के साथ ही संगीत निर्देशक की भूमिका भी निभाएंगे। संगीतकार हिमेश रेशमिया ने ‘आपका सुरूर’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।