सोनी-डब्ल्यूएसजी को आईपीएल से मोटी रकम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 10:01 PM IST

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और खेल विपणन व प्रबंधन एजेंसी वर्ल्ड स्पोट्र्स गु्रप (डब्ल्यूएसजी) डीएलएफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से मालामाल होने के लिए तैयार हैं।


दोनों कंपनियों ने ट्वेंटी20 लीग के पहले सत्र के मैचों के प्रसारण के लिए प्रसारण अधिकार शुल्क के तौर पर बीसीसीआई को 240 करोड़ रुपये की रकम चुकाई है।सोनी-डब्ल्यूएसजी 18 अप्रैल से शुरू हो रही लीग से संयुक्त रूप से तकरीबन 380 करोड़ रुपये की कमाई करेंगी। सोनी का चैनल सोनी मैक्स इन मैचों का प्रसारण करेगा।


चैनल प्रत्येक मैच में 2000 सैकेंड में से केवल 200 सैकेंड बेचेगा। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन इंडिया के अध्यक्ष (नेटवर्क सेल्स, लाइसेंसिंग व टेलीफोनी) रोहित गुप्ता ने कहा कि उन्हें सभी 59 मैचों के 11,8000 सैकेंड की बिक्री की संभावना है। गुप्ता ने कहा, ‘स्पॉट की बिक्री 2.5-3 लाख रुपये प्रति 10 सैकेंड के स्पॉट के हिसाब से की जाएगी।’


दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन ने 25-30 करोड़ रुपये में प्रस्तुति प्रायोजन आधिकार पर कब्जा जमाया है। सहायक प्रायोजकों में गोदरेज, हुंडई, कोका-कोला और मैक्स न्यूयार्क शामिल हैं जिन्होंने इसके लिए तकरीबन 18-22 करोड़ रुपये चुकाए हैं। स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक को एक्शन रीप्ले की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसके लिए बैंक ने तकरीबन 11 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।


सोनी भारतीय उपमहाद्वीप पर ध्यान केंद्रित कर रही है वहीं डब्ल्यूएसजी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सेवा मुहैया करा रही है। डब्ल्यूएसजी के अध्यक्ष (दक्षिण एशिया) वेणु नायर ने कहा, ‘डीएलएफ इंडियन प्रीमियर लीग को वैश्विक क्रिकेट आयोजनों की तरह अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। लीग के वैश्विक लाइसेंसिंग समझौते के तहत बीसीसीआई-आईपीएल में किए गए निवेश का हम पहले पांच वर्षों में अच्छा परिणाम हासिल करने में सफल होंगे।’


सोनी-डब्ल्यूएसजी ने तकरीबन 4,120 करोड़ रुपये में इस लीग के लिए प्रसारण अधिकार हासिल किया है, जिसमें 10 वर्षों की अवधि के लिए विज्ञापन संबंधी 432 करोड़ रुपये का खर्च भी शामिल हैं।

First Published : April 18, 2008 | 1:09 AM IST