कंपनियां

ऑनलाइन विज्ञापन विवाद में Google को बड़ी राहत, ईयू कोर्ट ने रद्द किया फैसला

आयोग ने जुर्माना लगाते समय कहा था कि गूगल के व्यवहार के कारण विज्ञापनदाताओं और वेबसाइट मालिकों के पास कम विकल्प हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 18, 2024 | 2:23 PM IST

गूगल ने यूरोपीय संघ के 1.49 अरब यूरो के प्रतिस्पर्धा कानून के जुर्माने के खिलाफ कानूनी लड़ाई जीत ली है। मामला पांच साल पुराना है जो उसके ऑनलाइन विज्ञापन व्यवसाय से जुड़ा है।

यूरोपीय संघ ने गूगल पर ‘एंटी ट्रस्ट लॉ’ के उल्लंघन का आरोप लगाया था। यूरोपीय संघ (ईयू) के जनरल कोर्ट ने बुधवार को कहा कि वह यूरोपीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा लगाए गए 2019 के जुर्माने को रद्द कर रहा है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ आयोग के निर्णय को जनरल कोर्ट पूरी तरह रद्द करता है।’’

आयोग ने जुर्माना लगाते समय कहा था कि गूगल के व्यवहार के कारण विज्ञापनदाताओं और वेबसाइट मालिकों के पास कम विकल्प हैं। उन्हें अधिक कीमतों का भुगतान करना पड़ता है, जिसका बोझ उपभोक्ताओं पर डाला जाएगा।

First Published : September 18, 2024 | 2:23 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)