बिड़ला कॉर्पोरेशन का मुनाफा घटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 10:42 PM IST

बिड़ला कॉर्पोरेशन लिमिटेड का 31 मार्च 2008 को समाप्त हुई तिमाही में शुध्द मुनाफा 14.46 प्रतिशत घट कर 86.56 करोड़ रुपये हो गया।


पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 101.19 करोड़ रुपये था। समान अवधि में कंपनी ने 563.14 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 512.21 करोड़ रुपये से 9.94 प्रतिशत अधिक है।


वित्त वर्ष 2008 के लिए कंपनी का शुध्द लाभ 20.64 प्रतिशत बढ़कर 393.57 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 326.23 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी की बिक्री 1,996.79 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष में 1,794.51 करोड़ रुपये से 11 प्रतिशत अधिक है।


हिन्दुस्तान मोटर्स का शुद्ध लाभ 79.37 प्रतिशत बढ़ा


हिन्दुस्तान मोटर्स लिमिटेड का 31 मार्च 2008 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में शुध्द लाभ 79.37 प्रतिशत घटकर 10.95 करोड़ रुपये रहा।


जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द लाभ 53.07 करोड़ रुपये था। समान अवधि में कंपनी की कुल आय 194.22 करोउ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 157.82 करोड़ रुपये से 23.06 प्रतिशत बढ़ी है।

First Published : May 9, 2008 | 11:27 PM IST