बिड़ला पावर करेगी नए गठजोड़

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 12:01 AM IST

तकरीबन 2500 करोड़ रुपये की पूंजी वाले यश बिड़ला समूह की कंपनी बिड़ला पावर सॉल्युशंस ने चेन्नई की ट्रैक्टर्स ऐंड फार्म इक्पिवमेंट लिमिटेड (टीएएफई) के साथ नए गठजोड़ की घोषणा की है।


कंपनी ने मॉल, विशाल इमारतों और दूरसंचार टावरों के लिए 62.5 केवीए की उच्च क्षमता वाले जेनरेटरों के निर्माण के लिए यह गठजोड़ किया है।कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कल्याण भट्टाचार्य ने कहा कि बिड़ला पावर ने सालाना 6000 से 7000 जेनरेटरों के निर्माण के लिए टीएएफई के साथ एक समझौता किया है जिससे वित्तीय वर्ष 2008-09 में 150 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई होने की उम्मीद है।


समझौते के तहत बिड़ला पावर सॉल्युशंस देहरादून में अपनी लाल थापर फैक्टरी में नए उत्पादों का निर्माण करेगी। गौतलब है कि बिड़ला पावर की इस फैक्टरी का हाल ही में विस्तार किया गया है।


चेन्नई की टीएएफई नए उत्पादों के लिए इस गठजोड़ के तहत तकनीकी मदद मुहैया कराएगी और इंजनों की आपूर्ति भी करेगी। भट्टाचार्य ने कहा, ‘यह गठजोड़ कंपनी के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।’ नए जेनरेटरों का इस्तेमाल विशाल इमारतों, मॉल, अस्पतालों और बुनियादी ढांचा क्षेत्र के अन्य भवनों में किया जाएगा।


कंपनी भारती एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया सेल्युलर, एरिक्सन और नोकिया जैसी निजी कंपनियों के अलावा बीएसएनएल जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के दूरसंचार टावरों के लिए भी 15 केवीए से 25 केवीए रेंज के जेनरेटरों का निर्माण करेगी।कंपनी 100 से 600 केवीए के जेनरेटरों के निर्माण के लिए वैश्विक तौर पर प्रौद्योगिकी कंपनियों से बातचीत कर रही है।

First Published : April 26, 2008 | 12:05 AM IST