कंपनियां

Black Box Q2 Results: नेट प्रॉफिट दूसरी तिमाही में 60 प्रतिशत बढ़कर 51 करोड़ रुपये पर

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान ब्लैक बॉक्स की आय 4.89 प्रतिशत घटकर 1,497.2 करोड़ रुपये रह गयी, जो वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 1,574.3 करोड़ रुपये थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 10, 2024 | 3:35 PM IST

एस्सार समूह की आईटी शाखा ब्लैक बॉक्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 60 प्रतिशत बढ़कर 51.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने एक साल पहले इसी अवधि में 31.96 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान ब्लैक बॉक्स की आय 4.89 प्रतिशत घटकर 1,497.2 करोड़ रुपये रह गयी, जो वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 1,574.3 करोड़ रुपये थी।

ब्लैक बॉक्स के पूर्णकालिक निदेशक संजीव वर्मा ने कहा कि कंपनी के लागत को कम करने के प्रयासों से बेहतर मार्जिन मिलेगा। उन्होंने बताया कि कंपनी ने 386 करोड़ रुपये का वित्तपोषण हासिल किया है।

First Published : November 10, 2024 | 3:35 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)