बीएसई पर सूचीबद्ध डिजिटल बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी ब्लैक बॉक्स ने अगले तीन से चार सालों के दौरान दो अरब डॉलर का राजस्व लक्ष्य रखा है। कंपनी के मुख्य कार्य अधिकारी संजीव वर्मा ने बताया कि इस वृद्धि में सबसे अधिक योगदान अमेरिका और भारत का होगा।
वर्मा ने एक बातचीत में बताया , ‘अगले तीन से पांच साल के दौरान उत्तरी अमेरिका और भारत में डिजिटल बुनियादी ढांचे में सबसे अहम इजाफा होने की उम्मीद है। उत्तरी अमेरिका में, खास तौर पर अमेरिका में डेटा केंद्र की क्षमता 5,000 मेगावॉट से अधिक होने का अनुमान है।
वर्मा ने कहा कि यह वृद्धि मुख्य रूप से आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) को तेजी से अपनाने, कड़े डेटा प्रबंधन की बढ़ती मांग और बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव की जरूरत के कारण है। उन्होंन ने कहा ‘ये कारक आधुनिकतम कंप्यूटिंग की प्रगति को बढ़ावा दे रहे हैं, जो इस विस्तार का केंद्र है।’
उम्मीद है कि भारत में इंटरनेट की बढ़ती पैठ, डिजिटल सेवाओं के विस्तार और डिजिटल बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण पर बढ़ते जोर के दम पर उसकी डेटा केंद्र क्षमता 3,000 मेगावॉट तक पहुंच जाएगी। वर्मा ने कहा ‘इसके अलावा आधुनिकतम कंप्यूटिंग और बेहतर डेटा प्रबंधन की दिशा में रफ्तार इस प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
ये दोनों क्षेत्र डिजिटल बुनियादी ढांचे में असरदार प्रगति के लिए तैयार हैं, जो इन गतिशील कारकों और तकनीकी नवाचार की बढ़ती रफ्तार से बढ़ रहे हैं।’ अमेरिका में मंदी के डर के बारे में वर्मा ने कहा कि हालांकि अमेरिकी मंदी बाजार के हालात पर असर डाल सकती है, लेकिन यह इन चुनौतियों से निपटने के लिए रणनीतिक रूप से तैयार है।
वर्मा ने कहा ‘बड़े ग्राहक हासिल करने और एक प्रमुख फॉर्च्यून 500 कंपनी के साथ साझेदारी करने जैसी हमारी हालिया कामयाबी आर्थिक अनिश्चितता का सामना करने में हमारे मजबूती और लचीलेपन की क्षमता बताती है। यह अमेरिकी बाजार में हमारी दमदार मौजूदगी और कठिन समय से निपटने की हमारी क्षमता दर्शाती है।’