कंपनियां

पावर ग्रिड के निदेशक मंडल ने बॉन्ड के जरिये 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की दी मंजूरी

बॉन्ड का आधार निर्गम आकार 1,000 करोड़ रुपये है, जिसमें 4,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त ‘ग्रीन शू’ विकल्प शामिल है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 22, 2024 | 2:59 PM IST

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल ने निजी नियोजन के आधार पर बॉन्ड जारी कर 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी। बॉन्ड का आधार निर्गम आकार 1,000 करोड़ रुपये है, जिसमें 4,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त ‘ग्रीन शू’ विकल्प शामिल है।

बयान के अनुसार, ‘‘बॉन्ड के लिए निदेशकों की समिति ने आज यानी 22 अक्टूबर 2024 को अपनी बैठक में असुरक्षित, गैर-परिवर्तनीय, गैर-संचयी, प्रतिदेय, कर योग्य, पावरग्रिड बॉन्ड के रूप में निजी नियोजन के आधार पर 5,000 करोड़ रुपये तक के जुटाने को मंजूरी दी।’’ बॉन्ड को सूचकांक बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध किया जाएगा।

 

First Published : October 22, 2024 | 2:59 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)