..खरीदी अमेरिकी कंपनी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 8:41 PM IST

मनोरंजन के बढ़ते बाजार में लगातार पैठ बढ़ा रहे रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह ने एक और कदम आगे बढ़ाया है।


इस क्षेत्र की समूह की प्रमुख कंपनी रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट ने अमेरिका की डीटीएस इंक के डिजिटल इमेजेज बिजनेस का अधिग्रहण कर लिया है।रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट का विदेश में डिजिटल सेवाओं के क्षेत्र में यह पहला अधिग्रहण है।


लॉरी डिजिटल इमेजेज के नाम से लोकप्रिय डीटीएस डिजिटल इमेजेज (डीडीआई)  फिल्म, टेलीविजन और वीडियो कंटेंट के लिए विशेष सेवाएं मुहैया कराती है। इनसे तस्वीर की गुणवत्ता काफी सुधर जाती है और दर्शक को बेहतर अनुभव मिलता है।


इस अधिग्रहण के बाद अब रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट को उम्मीद है कि वह तेजी से बढ़ रहे थ्री – डी कंटेंट बाजार की जरूरतों को पूरा कर देगी। कंपनी ऑरिजनल स्टेरियोस्कोपिक फुटेज में सुधार के लिए तकनीकी समाधान के जरिये इन जरूरतों को पूरा करेगी।


इस अधिग्रहण से रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट एक विश्वस्त सेवा प्रदाता के रूप में अपनी कंटेंट सेवाओं के लिए अपने ग्राहकों के तौर पर शीर्ष हॉलीवुड स्टूडियो तक पहुंच बना सकेगी। डीडीआई वाल्ट डिजनी, पैरामाउंट पिक्चर्स, एमजीएम ऐंड ट्वेंटीथ सेंचुरी फॉक्स और जॉर्ज लुकास व जेम्स कैमरून जैसी मनोरंजन कंपनियों के साथ काम करती है। इसने विश्व की अति प्रतिष्ठित 300 से अधिक फीचर फिल्मों को डीवीडी, हाईडेफ, 35 एमएम फिल्म, डिजिटल सिनेमा और आईमैक्स से लैस किया है।

First Published : April 10, 2008 | 12:35 AM IST