Rajneet Singh Kohli, Britannia Industries (Photo: X/ @BritanniaIndLtd)
Britannia Industries CEO Steps Down: फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) सेक्टर की दिग्गज कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने कार्यकारी निदेशक (ED) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रजनीत सिंह कोहली (Rajneet Singh Kohli) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 14 मार्च 2025 से प्रभावी होगा। ब्रिटानिया ने गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि कोहली ने कंपनी के बाहर अन्य अवसर को अपनाने के लिए पद छोड़ने का निर्णय लिया है।
एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा, “कंपनी के निदेशक मंडल ने आज, 6 मार्च 2025 को पारित सर्कुलर प्रस्ताव के जरिए रजनीत सिंह कोहली के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। वह 14 मार्च 2025 को बिजनेस ऑवर्स के समाप्त होने के साथ कंपनी की सेवाओं से मुक्त हो जाएंगे।”
रजनीत सिंह कोहली ने सितंबर 2022 में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के CEO के रूप में कार्यभार संभाला था। इससे पहले, वह डॉमिनोज इंडिया (Jubilant FoodWorks), एशियन पेंट्स (Asian Paints) और कोका-कोला (Coca-Cola Co.) जैसी कंपनियों में लीडरशिप रोल निभा चुके हैं।