कंपनियां

Brookfield करेगी लीप ग्रीन एनर्जी में करेगी निवेश

लीप ग्रीन एनर्जी तमिलनाडु का अक्षय ऊर्जा प्लेटफॉर्म है और वाणिज्यिक एवं औद्योगिक (C&I) ग्राहकों को स्वच्छ ऊर्जा समाधान मुहैया कराता है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- July 11, 2024 | 11:20 PM IST

कनाडाई परिसंपत्ति प्रबंधन फर्म ब्रुकफील्ड ने गुरुवार को लीप ग्रीन एनर्जी में 55 करोड़ डॉलर के इक्विटी निवेश की घोषणा की। लीप ग्रीन एनर्जी तमिलनाडु का अक्षय ऊर्जा प्लेटफॉर्म है और वाणिज्यिक एवं औद्योगिक (C&I) ग्राहकों को स्वच्छ ऊर्जा समाधान मुहैया कराता है।

कुल राशि में से फर्म ने 20 करोड़ डॉलर अग्रिम निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। शेष 35 करोड़ डॉलर भविष्य में व्यवसाय के विकास पर खर्च किए जाएंगे।

ब्रुकफील्ड (Brookfield) ने कहा है कि कंपनी में उसकी नियंत्रक हिस्सेदारी है। निवेश में नए शेयरों और मौजूदा शेयरधारकों से खरीद और बाद में इक्विटी पूंजी शामिल है। ब्रुकफील्ड अक्षय ऊर्जा में दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में से एक है और उसकी उत्पादन क्षमता लगभग 33 गीगावॉट है।

कंपनी ने कहा कि ब्रुकफील्ड का निवेश ब्रुकफील्ड ग्लोबल ट्रांजिशन फंड-1 (बीजीटीएफ-1) के माध्यम से किया जाएगा। यह फंड निवेशकों को मजबूत जोखिम-समायोजित रिटर्न देता है और कार्बन मुक्त अर्थव्यवस्था में वैश्विक बदलाव को प्रोत्साहित करता है। लीप ग्रीन में बीजीटीएफ-1 के पूंजी निवेश से भारत के तेजी से बढ़ रहे सीऐंडआई सेगमेंट में प्लेटफॉर्म की विकास संभावनाएं मजबूत होंगी। तमिलनाडु लीप ग्रीन का प्रमुख बाजार है।

ब्रुकफील्ड की पूंजी, खरीद, परिचालन विशेषज्ञता और लीप ग्रीन की आंतरिक विकास, परिसंपत्ति प्रबंधन और ग्राहक सेवा क्षमताओं तक पहुंच की मदद से मौजूदा व्यवसाय सीऐंडआई सेगमेंट के डीकार्बनाइजेशन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में है।

ब्रुकफील्ड (Brookfield) में रिन्यूएबल पावर ऐंड ट्रांजीशन के प्रमुख (दक्षिण एशिया और पश्चिम एशिया) नवल सैनी ने कहा, ‘हम लीप ग्रीन के साथ भागीदारी करके उत्साहित हैं और उनकी वृद्धि में सहायता के लिए तैयार हैं। हमारी साझेदारी सीऐंडआई सेगमेंट में मांग पूरी करने का अवसर प्रदान करेगी और इससे ऐसे परिणाम सामने आएंगे जो कार्बन-मुक्त और मूल्य वृद्धि से जुड़े होंगे। हम कार्बन उपस्थिति घटाने के लिए कंपनियों की मदद करने और पर्यावरण पर सकारात्मक असर के लिए प्रतिबद्ध बने हुए हैं।’

First Published : July 11, 2024 | 10:43 PM IST