बीएसएनएल लगाएगी 530 करोड़ रु.

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 12:42 PM IST

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) पश्चिम बंगाल में अपना ग्रामीण दूरसंचार बुनियादी ढांचा मजबूत करने के लिए 530 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।


फिलहाल इस राज्य में टावरों की संख्या 1600 है और कंपनी ने इसे बढ़ा कर दोगुना करने की योजना बनाई है। बीएसएनएल के मुख्य महा प्रबंधक  सौम्य रे के मुताबिक, ‘हम 2009 तक ग्रामीण बंगाल में ब्लॉक स्तर पर वाइमैक्स प्रौद्योगिकी मुहैया कराने की योजना बना रहे हैं। इसका मतलब होगा कि बिना तार वाले अधिकांश इलाके ब्रॉडबैंड कनेक्शन से लैस हो जाएंगे।

ग्रामीण स्तर पर वाइमैक्स इसलिए भी जरूरी है क्योंकि वायर्ड ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए वहां पर्याप्त लैंडलाइन नहीं हैं।’ बीएसएनएल ग्रामीण बंगाल में अपनी ब्रॉडबैंड घुसपैठ बढ़ाने के लिए संभावना तलाश रही है। रे ने बताया, ‘हमारे पास पर्याप्त उपकरण और सुविधा मौजूद है। हम एक लाख ब्रॉडबैंड कनेक्शन मुहैया करा सकते हैं जिसे इस वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।’

First Published : July 21, 2008 | 10:44 PM IST