कंपनियां

Byju’s ने BCCI के साथ विवाद को मध्यस्थता के लिए भेजा

बैजूस और बीसीसीआई भुगतान विवाद को निपटाने के लिए बातचीत कर रहे हैं

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 17, 2024 | 10:51 PM IST

राष्ट्रीय कंपनी कानून पंचाट (एनसीएलटी) में संकटग्रस्त एडटेक फर्म बैजूस का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों ने कहा कि कंपनी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ अपने विवाद को मध्यस्थ के पास भेजने के लिए आवेदन किया है। कंपनी ने एनसीएलटी के समक्ष दावा किया है कि वह भुगतान विवाद निपटाने के लिए बीसीसीआई के साथ बातचीत कर रही है।

हालांकि बीसीसीआई ने कथित तौर पर इस बात से इनकार किया और पंचाट को बताया कि कोई बातचीत नहीं चल रही है। संगठन ने कहा कि उसने विवाद सुलझाने के बैजूस के इरादे के बारे में केवल मीडिया की खबरों के जरिये ही सुना है। मामले की अगली सुनवाई 7 फरवरी को होगी।

मध्यस्थता वह प्रक्रिया होती है, जिसमें दोनों पक्षों के इकरार से किसी विवाद को एक या अधिक मध्यस्थों के सामने लाया जाता है, जो उक्त विवाद पर बाध्यकारी फैसला करते हैं। मध्यस्थता चुनने के मामले में पक्ष अदालत में जाने के बजाय निजी विवाद समाधान प्रक्रिया का विकल्प चुनते हैं।

22 दिसंबर, 2023 को एनसीएलटी में एडटेक फर्म बैजूस का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों ने कहा था कि कंपनी अच्छी स्थिति में है और अच्छी तरह से काम कर रही है।

 

First Published : January 17, 2024 | 10:51 PM IST