केयर्न का अधिक तेल उत्पादन का अनुमान

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 5:28 PM IST

केयर्न इंडिया ने राजस्थान स्थित अपने तेल क्षेत्रों से कच्चे तेल के उत्पादन संबंधी अपने अनुमान  को बढ़ा दिया है।


कंपनी ने अपने इस अनुमान को 17 प्रतिशत बढ़ाकर 87.5 लाख टन कर दिया है। कंपनी ने वर्ष 2007 में 24.54 करोड़ रुपए का शुध्द घाटा दर्ज किया। केयर्न इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल धीर ने बताया कि राजस्थान के तीन प्रमुख क्षेत्रों मंगला, भाज्ञम और ऐश्वर्य से उत्पादन संबंधी अनुमान को बढ़ाकर 87.5 लाख टन कर दिया गया है, जबकि पूर्व में इसकी घोषणा  75 लाख टन की गई थी।


उन्होंने कहा, ‘राजस्थान में उत्खनन संबंधी सभी बड़े ठेके दिए जा चुके हैं और मंगला के प्रथम फील्ड के लिए कार्य 2009 की दूसरी छमाही में तेज हो जाएगा।’ धीर ने कहा कि मंगला फील्ड में प्रति दिन 125,000 बैरल प्रति दिन भाज्ञम में 40 हजार बैरल और ऐश्वर्य में 10 हजार बैरल प्रति दिन तेल का उत्पादन होने की उम्मीद है। तेल उत्पादन शुरू होने के एक साल के भीतर इन क्षेत्रों में प्रतिदिन 175 000 बैरल प्रति दिन उत्पादन का स्तर हासिल किया जा सकेगा।

First Published : April 1, 2008 | 1:16 AM IST