Representative image
हांगकांग स्थित कैथे कार्गो के निदेशक टॉम ओवेन ने कहा कि उनकी कंपनी भारत में विस्तार करने को इच्छुक है। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं उनके मालवाहक विमानों को देश के भीतर ‘ओपन स्काई पॉलिसी’ के तहत कई गंतव्यों के बीच उड़ान भरते समय सफर एक साथ पूरा करने की अनुमति दी जाए।
भारत सरकार ‘ओपन स्काई पॉलिसी’ के तहत कई विदेशी मालवाहकों को सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों से परिचालन की अनुमति देती है, ताकि वस्तुओं की आवाजाही में तेजी लाई जा सके और खासकर शीघ्र खराब होने वाली वस्तुओं के निर्यात को बढ़ावा दिया जा सके।
ओवेन ने ‘पीटीआई-भाषा’ का दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘ भारत के लिए ‘ओपन स्काई पॉलिसी’ एक सकारात्मक पहल है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘…इसके अलावा हम यह भी चाहेंगे कि हमारी उड़ानें एक साथ सफर पूरा करें। हम दिल्ली से उड़ान भरने के बाद कोलकाता और फिर हांगकांग वापस जाना पसंद करेंगे, ताकि हम दो स्थानों पर उड़ान भर पाएं।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी भारत की आर्थिक वृद्धि को लेकर उत्साहित है और ‘‘हम भारत में और अधिक वृद्धि करने को लेकर बेहद उत्सुक हैं।’’
ओवेन ने कहा कि उनकी कंपनी औषधि, मोटर वाहन कलपुर्जों, इलेक्ट्रॉनिक और कृषि उत्पादों के निर्यात में वृद्धि के साथ देश की संभावनाओं के बारे में बहुत आशावादी है।